People Say About Us
Dr. Gangwal has been working in medical field with Homoeopathy, is praise worthy and it is only for human interest. He has done research work with incurable diseases like celiac disease, thyroid, asthma that is amazing and a new hope in medical science. It is my personal experience with patients suffering from celiac disease who have been referred by me. Now they take gluten diet and they are healthy. I am grateful to Dr. Gangwal on his wonderful success and research work in Homoeopathy. I wish to God that he will bring more hopes for human being.
Before 3 years ago I was suffering from dislocation of shoulder joint. Actually there is a history of Orthopaedic diseases in my family .My mother was also suffering from cervical and lumbar Spondylitis and father from slip disc. I had met with Dr Gangwal . It was amazing, there was a instant relief from our problems. I am extremely surprised because there was no treatment in allopathy science in medicine. Dr Gangwal always told to me that if there is operative case( like tumours of any kind, slip disk, stones) send to me I will cure. There is a tremendous confidence. He proved that in all aspects.
Thanks
I was diagnosed from Celiac disease around 10 years ago. My father works at SMS (Sawai Man Singh) Hospital, Jaipur so we consulted many doctors that time. I had taken treatment every where but all is vain. I was taking gluten free diet till 2013. Then I heard about Dr DL Gangwal from someone. I consulted with him and took treatment in January 2014 . At present I am regularly taking wheat and all gluten products with continuous course of medicines without having any problems. I am completely satisfied with the treatment of Dr DL Gangwal.
Thanks a ton, Doctor..
मेरी पत्नी पिछले 30 वर्षो से गैेहूँ से एलर्जी बीमारी से ग्रस्त थी । वजन केवल 30 किलोग्राम था ।पेट में असहनीय दर्द रहता था और हीमोग्लोबिन 7 ही रहता था । लगभग 1 वर्ष पूर्व हम किसी काम से जयपुर आऐ थे । वहा हमारे किसी जान पहचान वाले ने डॉ गंगवाल द्वारा गैेहूँ से एलर्जी के इलाज के बारे बताया । डॉ साहब से संपर्क करके इलाज कराया। डॉ साहब के इलाज से आज मेरी पत्नी पूरी तरह से स्वस्थ है और वजन 55 किलोग्राम हो गया है । मैं डॉ साहब का बहुत आभारी हूँ ।
थेंक्स डॉ साहब
I wish to inform that my daughter aged 9 years is suffering from Celiac Disease from the last many years. One day somebody told us about Dr. Gangwal. Then immediately we met to Dr. Gangwal and started to take treatment. Now, two years has elapsed since we are taking the treatment from Dr. Gangwal. Now, our daughter is feeling well and her weight & height also is growing well. There is no side effect of this treatment. We are much happy and satisfied from this treatment with Dr. Gangwal.
Thanking you
मैं 65 वर्षीय मोहम्मद शफीक़ हुँ। मैं, मेरी पूरी फैमिली और सारे रिश्तेदार सब लोग गंगवाल होम्योपैथी रिसर्च हॉस्पिटल से ही दवा लेते हैं। शुरूआत लगभग साढ़े तीन साल पहले हुई। मेरे आठ वर्षीय पोते मोहम्मद हाशिम को गेहूँँ से ऐलर्जी थी | गेहूँँ से ऐलर्जी के कारण वह कभी भी गेहूँँ नहीं खा पाता था | हम लोगों का बहुत जी जलता था | हम लोग अंदर ही अंदर बहुत ज्यादा खींजते, मानसिक तनाव में रहते थे। फिर हमने गंगवाल होम्योपैथी रिसर्च हॉस्पिटल मे संपर्क किया। डॉक्टर साहब ने बहुत बेहतरीन इलाज किया । खुदा के रहम से आज मेरा पोता तीन साल से रेगुलर गेहूँँ और गेहूँँ से बनी चीजें खा रहा है और दवा भी बंद है, सारी जाँचे नॉर्मल है। डॉक्टर साहब पर मुझे इतना विश्वास हुआ कि मैंने हमारे रिश्तेदारियो में लगभग 50-60 लाइलाज बीमारियों के मरीज थे, डॉक्टर साहब के पास भेजें इनमें गेहूँँ से एलर्जी, थायराइड, अस्थमा, संतानहीनता , PCOD, स्लिप डिस्क ,मोटापा ,ब्लड प्रेशर आदि प्रकार के मरीज भेजें | सब लोगों को संतुष्टि पूर्ण इलाज मिला और आज सब लोग डॉक्टर साहब से जुड़े हुए हैं। मैं डॉक्टर साहब का बहुत-बहुत आभारी हूँ और आशा करता हूँ कि वह इसी तरह से सामाजिक सेवा में योगदान दें।
मै शकुंतला सैनी जयपुर निवासी हुँ। मुझे लगभग 15 सालो से थायराइड व ब्लड प्रेशर था और तभी से रोजाना थायराइड व ब्लड प्रेशर दोनों के लिए एलोपैथिक दवाइयाँ खाती थी परंतु बीमारी मे कोई सुधार नहीं था। परेशानी दिन ब दिन बढ़ती जा रही थी । फिर मैंने गंगवाल होम्योपैथी रिसर्च हॉस्पिटल मे दिखाया, जहाँ से मेरे पोते का डेढ़ साल से गेहूँं से ऐलर्जी का इलाज चल रहा था। वह एकदम ठीक था, इसलिए डॉक्टर साहब पर विश्वास दुगना था । मैंने लगभग डेढ़ साल तक लगातार बिना गैप किये दवा ली। आज मुझे दो साल हो गए दवा बंद किए हुए, मैं एकदम ठीक हूँ और रिपोर्ट भी नॉर्मल है । मैं डॉक्टर साहब को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूँ जिन्होंने मेरे पोते की गेहूँं से एलर्जी और मेरी थायराइड व ब्लड प्रेशर बीमारियाँ जड़ से ठीक की। मैं आप सब लोगों से एक बात कहना चाहूँगी कि ये दवाइयां लंबी जरुर चलती है ,लेकिन एक साथ बहुत सारी बीमारियों को ठीक कर देती है जो कि मैंने खुद महसूस किया है ।
धन्यवाद
मेरा नाम मशर्त बेगम है । मेरे पिछले 5 सालो से बच्चेदानी में गांठे और साथ ही किडनी में पथरी भी थी। मैंने जयपुर के सभी नामी गिरामी हॉस्पिटल में बच्चेदानी में गांठो व पथरी के लिए ट्रीटमेंट लिया परंतु कुछ भी आराम नहीं मिला डॉक्टर्स ने बच्चे दानी निकलवाने की बात कही ।मैं बहुत ज्यादा घबरा गई। मैंने जगह-जगह जाकर कोशिश की कि मेरी गांठे दवा से ही निकल जाए क्योंकि मैं शरीर से कोई अंग कटवाना नहीं चाहती थी ।फिर हमारे पड़ोसी ने गंगवाल होम्योपैथी रिसर्च हॉस्पिटल मे दिखाने के लिए कहा। मैं हॉस्पिटल गई, डॉक्टर साहब ने मुझे दो महीने मे बच्चेदानी में गांठे व पथरी निकालने की बात कही। लेकिन मैं बहुत ज्यादा हैरान थी कि ऐसा भी हो सकता है क्या कि मात्र 2 महीने के अंदर ही गांठे कैसे निकल सकती है ।मैंने डेढ़ महीने बाद सोनोग्राफी कराई, लेकिन यह तो मेरे लिए एक जादू सा ही था कि रिपोर्ट में सबकुछ नार्मल आया मतलब बच्चेदानी में से गांठे भी निकल चुकी थी और पथरी भी ।
डॉक्टर साहब मेरी लिए किसी खुदा से कम नहीं थे । मैं डॉक्टर साहब का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूँ।
धन्यवाद
मैं 28 वर्षीय नरसिंह गुर्जर हूँ । मैं बचपन से ही पेट दर्द व पेट से संबंधित समस्याओं से ग्रसित था । मैंने एलोपैथी में इसका काफी इलाज भी कराया तथा काफी पैसा भी खर्च किया लेकिन मुझे कहीं से कुछ भी आराम नहीं हुआ । फिर अचानक मेरी मुलाकात डॉक्टर साहब से हुई । डॉक्टर साहब मुझे देखते ही मेरी बीमारी को समझ गए, उन्होंने मुझे TTG टेस्ट करवाया । टेस्ट मे मुझे गेहूँँ से एलर्जी निकली फिर मैंने डॉक्टर साहब के मार्गदर्शन में दवा चालू की । मैंने तीन साल तक लगातार दवा खाई और आज चार वर्षों से गेहूँ खा रहा हूँ मुझे पेट से संबंधित कोई भी परेशानी नहीं है तथा मैं अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ। मै डॉक्टर साहब का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मुझे नया एहसास दिलाया और मुझे लगातार प्रेरित करते हुए दवा का उपयोग निरंतर चालू रखने के लिए कहा।
धन्यवाद
मेरा नाम शाहिना नाज है ।मुझे पिछले सात सालो से थायराइड और गेहूँं से ऐलर्जी थी ।
मैं अपने शरीर से बहुत ज्यादा दुखी थी। ऐसा सोचती थी कि बस मौत आ जाए, क्योंकि मेरीे बीमारियों का कहीं भी इलाज नहीं हो रहा था ,सब जगह निराशा ही हाथ लग रही थी । फिर मुझे किसी ने गंगवाल होम्योपैथी रिसर्च हॉस्पिटल मे जाने के लिए कहा । मैंने वहां से नियमित रूप से तीन साल तक दवा ली। आज मुझे गेहूँं खाते हुए दो साल हो गए हैं थायराइड की दवा भी काफी टाइम से बंद है । गेहूँं से एलर्जी व थायराइड दोनों की रिपोर्ट्स भी नॉर्मल है और मैं पूरी तरीके से स्वस्थ हूँ किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं है । मैं डॉक्टर साहब का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूँ ,जिन्होंने मुझे नया जीवन दिया।
धन्यवाद